जय हो गणपति बप्पा की, देखिये किसकी चर्चा की
.हरिशंकर परसाई- विषवमन धर्मी रचनाकार (भाग 2 पर बी एस पाबला .... कई पुरानी बातें ताज़ा हुई परसाई जी के बारे में. कहा भी जाता है कि भगवान कुछ देता है तो बदले में कुछ छीन भी लेता है. निश्चित तौर पर शराब प्रसंग दुखद है. आभार आपका, मायाराम जी के लेख को यहाँ देने के लिए
पाबलाजी, वास्तव में प्रसंग दुखद है। अब यह सोचने की बात है कि परसाईजी शराब क्यों पीने लगे। अगर उनकी भी गृहस्थी होती तो वे क्या लिखते/कैसा लिखते?
क्या आप भी फेसबुक, ऑरकुट और ट्विटर पर मौजूद हैं ?
Ratan Singh Shekhawat said... मौजूद हम भी इन साइट्स पर है लेकिन आपकी तरह वहां जाना यदा कदा ही होता है इतनी ज्यादा सोशल साइट्स हो गयी कि कहाँ जाए कहाँ नहीं जाए !
चम्पू की कविता CHAMPU KI KAVITA Udan Tashtari said...
चम्पू की जगह लगता है हम ही हैं. :)
श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएं-
आपका शुभ हो, मंगल हो, कल्याण हो.ताऊ पहेली - 36 : विजेता श्री शुभम आर्य पर
अविनाश वाचस्पति said... शुभम्, सचिन और संजू
तीनों एस धारी
जीत गए हैं 22 को
बधाई पायें 23
कल थी 22 अगस्त
तीन के अतिरिक्त विजेता भी
22 ही हैं
उनमें मैं भी हूं
22 में से भी 3
एस धारी हैं
एस यानी सफल
मिला शुभ फल
खूब रही हलचल।चिठ्ठी चर्चा : गणपति बब्बा मोरिया शुभकामनाओ के साथ पर M VERMA ने कहा… प्रसंग बहुत अच्छा लगा. पर यह ट्रैफिक वाला भागने वाला तो नही लग रहा है. लगता है दूसरा वाला होगा.
गिरिजेश राव ने कहा…हमरी बड़ाई करने के लिए धन्यवाद जी। हम शर्मा रहे हैं। :)
आज पोस्ट भी कम : टिप्पणी भी कम : मिच्छामी दूक्कडम : खमत खामणा ।
जारी रहे ये यात्रा ...आगे मंजिल भी मिल ही जायेगी...हर नयी शुरूआत छोटी ही होती है
सही है , यात्रा जारी रखिये ।
about allah islamic quotes about islam 5 pillars of islam- Sakoonedil islamic waqiat qayamat jannah aur jahannam islamic life god in islam